DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में RSS का शताब्दी वर्ष समारोह:संस्कार भारती ने ‘संघ गंगा के तीन भागीरथ’ नाटक मंचन किया

लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संघ शताब्दी वर्ष के तहत लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में संस्कार भारती, अवध प्रांत ने नाट्य मंचन ‘संघ गंगा के तीन भागीरथ’ का आयोजन किया।यह कार्यक्रम कलामंडलम प्रेक्षागृह, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, श्वेत रंजन अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख, बीजेपी के पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह,अभिजीत गोखले शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के दीप जलाने के साथ हुई। महापुरुषों के जीवन प्रसंगों को मंचीय भाषा में दिखाया नाट्य मंचन के माध्यम से राष्ट्रधर्म, भारतीय संस्कृति और सांस्कृतिक चेतना के मूल तत्वों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। नाटक में संघ की वैचारिक परंपरा, सेवा और समर्पण की भावना तथा समाज निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों के जीवन प्रसंगों को सशक्त मंचीय भाषा में दिखाया गया। प्रस्तुति ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए गहरी छाप छोड़ी। इस अवसर पर स्वांत रंजन ने कहा कि यह नाट्य मंचन संघ की ऐतिहासिक यात्रा और उसके संकल्पों को जनमानस तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि संस्कृति ही राष्ट्र की आत्मा होती है।अभिजीत गोखले ने कहा कि रंगमंच समाज को दिशा देता है और इस तरह के नाट्य मंचन युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय चेतना को सुदृढ़ करते हैं। संघ का कार्य राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरणास्रोत उपमुख्य मंत्री बृजेश पाठक ने नाट्य प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि संघ का कार्य राष्ट्र सेवा और समाज निर्माण के लिए प्रेरणास्रोत है तथा कलाकारों का यह प्रयास सराहनीय है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, कलाकार, विद्यार्थी और नागरिक उपस्थित रहे। 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में संविधान में अंकित चित्रों पर आधारित एक विशेष चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे दर्शकों ने विशेष रुचि के साथ देखा। ये लोग शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन अटल नारायण ने किया। इस अवसर पर अनुराधा गोयल (प्रांत अध्यक्ष),देवेंद्र त्रिपाठी (क्षेत्र प्रमुख, पूर्वी उत्तर प्रदेश), गिरीश चंद्र मिश्र (अखिल भारतीय सदस्य) सीताराम कश्यप, अमित कुमार, बृजेंद्र स्वरूप निगम,पूनम श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव, शिव कुमार व्यास,चंद्रभूषण सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।


https://ift.tt/RmPAOcZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *