कानपुर के कल्याणपुर में भारतीय जनता पार्टी (दक्षिण) के विधि प्रकोष्ठ के तहसील संयोजक व अधिवक्ता के प्लॉट पर कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपियों ने न सिर्फ बाउंड्रीवाल का ताला तोड़ा, बल्कि विरोध करने पर अधिवक्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले में छह नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नौबस्ता केडीए कॉलोनी निवासी अधिवक्ता सर्वेश कुमार दीक्षित भाजपा विधि प्रकोष्ठ में तहसील संयोजक हैं। उन्होंने बताया कि बारासिरोही स्थित पुरानी शिवली रोड पर उनका एक प्लॉट है, जिस पर वह पिछले 36 वर्षों से काबिज हैं। प्लॉट के चारों ओर बाउंड्रीवाल बनी है और उनके स्वामित्व का बोर्ड भी लगा है। आरोप है कि क्षेत्र के ही भूपेंद्र सिंह, सुशील कुमार, विजय दीप, रविंद्र कुमार, अजय और राजेश इस कीमती जमीन को हथियाने की साजिश रच रहे हैं। सीसीटीवी में कैद हुई घटना पीड़ित अधिवक्ता के अनुसार, कब्जा करने की नीयत से आरोपियों ने बीती 18 दिसंबर को प्लॉट के मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद भी दबंग नहीं रुके और 24 दिसंबर को प्लॉट पर लगे नाम के बोर्ड पर पेंट डालकर उसे खराब कर दिया गया। अधिवक्ता का आरोप है कि 26 दिसंबर की देर रात मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह ने उन्हें फोन किया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने चेतावनी दी कि वह प्लॉट पर कब्जा करके ही रहेगा। परेशान होकर पीड़ित ने थाने में न्याय की गुहार लगाई। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कल्याणपुर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के तौर पर शामिल किया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है,दोषियों पर कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी
https://ift.tt/I3Md2vH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply