महोबा में शादी के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक को बिचौलियों के माध्यम से शादी करना महंगा पड़ गया। दलालों ने 50 हजार रुपए लेकर उसकी शादी तो करा दी, लेकिन ‘लुटेरी दुल्हन’ महज आठ माह बाद लाखों के जेवर लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। यह घटना चरखारी तहसील के अस्थौन गांव की है, जहां 35 वर्षीय रघुराज ठगी का शिकार हुआ। रघुराज की शादी अप्रैल में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की रहने वाली निशा से हुई थी। पीड़ित के अनुसार, यह शादी किसी रस्म-रिवाज का हिस्सा नहीं, बल्कि दलालों की एक सोची-समझी योजना थी। रघुराज ने बताया कि गांव के चरण सिंह और कनेरा निवासी शेखर ने शादी कराने के नाम पर उससे और उसके परिवार से 50 हजार रुपए लिए थे। दलाल उसे मध्य प्रदेश ले गए और खेतों में जल्दबाजी में शादी की रस्म पूरी करा दी। शादी के कुछ समय बाद बिचौलियों का रघुराज के घर आना-जाना बढ़ गया और वे उसकी पत्नी निशा के संपर्क में रहने लगे। जब रघुराज ने इस संदिग्ध व्यवहार का विरोध किया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। साजिश के अगले चरण में, पत्नी निशा ने अपने मायके जाने की जिद की। रघुराज उसे सुरक्षित छोड़कर वापस आ गया। जब रघुराज उसे लेने दोबारा ससुराल पहुंचा, तो उसके होश उड़ गए। निशा वहां से गायब थी और उसके माता-पिता के घर पर ताला लटका था। घर लौटने पर उसे पता चला कि निशा अपने साथ सोने की बिजली, कंठी, मंगलसूत्र और चांदी की भारी पायल सहित लाखों रुपए के आभूषण लेकर फरार हो चुकी है। पीड़ित रघुराज का आरोप है कि बिचौलियों और दुल्हन ने मिलकर उसे ठगा है। उसके पास दलालों को रुपए देने का वीडियो साक्ष्य भी मौजूद है। फिलहाल, परेशान पति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है और मोबाइल सर्विलांस के जरिए ‘लुटेरी दुल्हन’ का पता लगाने तथा दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/MtZ4wE6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply