गोरखपुर में निजीकरण और कथित उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में बिजली कर्मियों का आंदोलन लगातार 397वें दिन भी प्रदेशभर में जारी रहा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सभी जनपदों में विरोध प्रदर्शन किए गए। समिति ने 01 जनवरी को प्रदेशव्यापी विरोध दिवस मनाने का एलान किया है। संघर्ष समिति ने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। आंदोलन के दौरान पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों पर दबावपूर्ण और उत्पीड़नात्मक कार्रवाइयां की जा रही हैं। इसके साथ ही बिजली कर्मियों के आवासों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर भी नाराजगी है। बिजनेस प्लान में 1643.65 करोड़ की स्वीकृति
समिति के पदाधिकारियों के अनुसार, बिजनेस प्लान के तहत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के लिए 824.65 करोड़ रुपए और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के लिए 819 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इन योजनाओं के तहत बिजली व्यवस्था में सुधार के कार्य चल रहे हैं। केंद्र सरकार की RDSS योजना के अंतर्गत नए बिजली उपकेंद्रों के निर्माण, पुराने उपकेंद्रों के सुधार और नवीनीकरण के लिए कुल 7089 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसमें पूर्वांचल के लिए 3842 करोड़ और दक्षिणांचल के लिए 3247 करोड़ रुपए शामिल हैं। 8732 करोड़ खर्च के बाद भी निजीकरण पर सवाल
संघर्ष समिति ने कहा कि RDSS योजना और बिजनेस प्लान मिलाकर दोनों वितरण निगमों में कुल 8732 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद इन निगमों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी को कर्मचारी किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे। समिति का आरोप है कि निजीकरण के लिए तैयार आरएफपी दस्तावेज में दोनों वितरण निगमों की रिजर्व प्राइस केवल 6500 करोड़ रुपए रखी गई है, जबकि इनकी परिसंपत्तियों का अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख करोड़ रुपए बताया जा रहा है। समिति ने इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता करार दिया। प्रदेश के सभी जनपदों में प्रदर्शन
संघर्ष समिति के आह्वान पर आज प्रदेश के सभी जनपदों और परियोजनाओं पर बिजली कर्मियों ने निजीकरण और उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, बस्ती, अलीगढ़, मथुरा, एटा, झांसी, बांदा, बरेली, देवीपाटन, अयोध्या, सुल्तानपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, नोएडा और गाजियाबाद में बड़े विरोध प्रदर्शन हुए।
https://ift.tt/ZJ4T0Ks
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply