मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपए के सोने के जेवर चोरी हो गए। ग्राहक बनकर आए दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार राजा कुमार ने बताया कि दोपहर के समय दो युवक उनकी दुकान पर आए। उन्होंने खुद को शादी के लिए गहने खरीदने वाला ग्राहक बताया और भारी सोने-चांदी के जेवर दिखाने को कहा। बिल बनाने में जुटा ज्वेलर, ज्वेलरी का डिब्बा जैकेट में रखा दुकानदार ने उन्हें कई डिज़ाइन दिखाए। बदमाशों ने कुछ जेवर पसंद कर अलग रखवा दिए और फिर उनका बिल बनाने को कहा। जब दुकानदार हिसाब करने में व्यस्त था, तभी एक बदमाश ने सोने के गहनों से भरा एक डिब्बा चुपके से अपनी जैकेट की जेब में रख लिया। चोरी करने के बाद, दोनों युवकों ने दुकानदार से कहा कि वे एटीएम से पैसे लेकर आते हैं और फिर गहने ले जाएंगे। काफी देर तक उनके वापस न लौटने पर दुकानदार को शक हुआ। जब दुकानदार ने सामान का मिलान किया, तो सोने के जेवरों वाला एक डिब्बा गायब मिला। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों बदमाशों की करतूत सामने आ गई, जिसमें वे जेवर चुराते साफ दिख रहे हैं। पुलिस कर रही है मामले की जांच घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुकानदार राजा कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।
https://ift.tt/lrES5WY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply