लखनऊ में मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट जा रही मेट्रो के ब्रेक जाम हो गए, जिससे यात्रियों में कुछ देर अफरा-तफरी मची रही। ट्रेन में करीब 500 की संख्या में यात्री मौजूद थे। मुंशी पुलिया पर ही 15 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले में मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि यह कोई बड़ी घटना नहीं है। इसे सुरक्षित रूप से सही कर लिया गया। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। ट्रेन यात्रियों को बैठाकर जैसे ही बढ़ी कि तुरंत झटके से रुक गई। इस दौरान यात्री घबरा गए। कुछ देर फंसे रहने के बाद कई यात्री उतर गए। प्लेटफार्म नंबर-1 पर रुकी थी ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-1 पर सुबह करीब 10 बजे मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट की तरफ ट्रेन जा रही थी। इस दौरान टेक्निकल फॉल्ट हो गया। इसके चलते ट्रेन रुक गई। मौके पर घटना होने पर कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि टेक्निकल फॉल्ट होने पर ब्रेक जाम हो जाता है। घटना के बाद मैनुअल रूप से ब्रेक को सही किया गया। इसमें करीब 15 मिनट का समय लगा। इसके चलते प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर थोड़ी देर के लिए संचालन प्रभावित रहा। दूसरे प्लेटफॉर्म से हुआ संचालन यात्रियों का कहना है कि जब ट्रेन मुंशी पुलिया स्टेशन पर पहुंची तब ट्रेन का गेट खुला। ट्रेन में यात्री बैठे। इसके बाद गेट बंद हुआ। ट्रेन चलते ही फिर रुक गई। इससे ट्रेन में यात्रियों को झटका लगा। 15 मिनट तक ट्रेन नहीं चलने पर यात्री परेशान हुए। इसके बाद मौके पर पहुंचे मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने ट्रेन को मैनुअल रूप से सही किया, जिसके बाद दोबारा से ट्रेन चलाई गई। वहीं, प्लेटफॉर्म नंबर-1 बंद होने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर-2 से ट्रेन का संचालन किया गया ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। ट्रेन को डिपो में ले जाकर होगी मरम्मत यात्रियों के ट्रेन से उतरने के बाद उसे डिपो में ले जाकर फॉल्ट सही किया जा रहा है। वहीं, मौके पर यात्री अनुराग गुप्ता ने बताया कि मेट्रो की ब्रेक जाम होने के चलते उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने में देरी हुई है। इस दौरान थोड़ी देर के लिए डर लगा था कि ये क्या हो गया?
https://ift.tt/osHpPBQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply