मानकनगर पुलिस ने आलमबाग अवध चौराहे पर लम्बे समय से टप्पे बाजी और महिला छेड़छाड़ का मामला सामने आ रहा था जिसके चलते पुलिस ने आलमबाग अवध चौराहे पर चेकिंग और धरपकड़ अभियान चलाया जिसमें वाहनों की चेकिंग और मनचलों को पकड़ा गया। फिलहाल उनको समझा कर छोड़ दिया गया। भरी ट्रैफिक की वजह से होता है छेड़छाड़ अवध चौराहे पर प्राइवेट बस का अवैध बस स्टॉप बन गया है जिससे वहां मनचलों का अड्डा भी बन गया है। और अगर कोई लड़की वह से निकलती है तो मनचले छेड़ देते है जिसकी शिकायत मानकनगर थाने में जा रही थी। और लोग चौराहे पर बिना हेलमेट और तय सीमा से ज्यादा स्पीड में निकल रहे थे जिसके बाद पुलिस ने आज अवध चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया और मनचलों को धर पकड़ा फिलहाल मनचलों को समझाकर भेज दिया। 12 लोगों का पुलिस में बिना हेलमेट वाला चलान भी किया।
https://ift.tt/Ovm0e4s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply