DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आतंकवाद से निपटने बिहार ATS ने खोले 4 नए दफ्तर:गया, मोतिहारी, दरभंगा और पूर्णिया में होंगे ऑफिस, 346 नए पद निकाले जाएंगे

बिहार पुलिस ने आतंकवाद, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और संगठित अपराध से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए ATS (आतंकवाद निरोधक दस्ता) को सशक्त बनाने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पटना स्थित ATS मुख्यालय के अलावा गया, मोतिहारी, दरभंगा और पूर्णिया में चार नए क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की तैयारी है। इन नए कार्यालयों के लिए कुल 346 नए पदों निकाले जाएंगे। पुलिस मुख्यालय की ओर से इससे संबंधित प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद इन कार्यालयों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। नए क्षेत्रीय कार्यालय बनाने से ATS की कार्यक्षमता बढ़ेगी- एडीजी सोमवार को बिहार पुलिस मुख्यालय, सरदार पटेल भवन में एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज कुमार दराद ने प्रेस वार्ता किया। उन्होंने बताया कि इन नए क्षेत्रीय कार्यालयों के बनने से ATS की कार्यक्षमता और जवाबदेही में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। प्रत्येक कार्यालय से आसपास के कई जिलों को जोड़ा जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर समय पर सूचना संकलन और कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी। ये इकाइयां जिलों के स्पेशल ब्रांच के समानांतर कार्य करेंगी। एटीएस सीमावर्ती इलाकों में आतंकी गतिविधियों पर विशेष नजर रख रही है। इसके साथ ही, राष्ट्रविरोधी धाराओं में जेल से रिहा होने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर भी निरंतर निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी साजिश को प्रारंभिक स्तर पर ही विफल किया जा सके। एडीजी ने जानकारी दी कि एटीएस की सोशल मीडिया निगरानी इकाई ने अब तक 176 लोगों को चरमपंथी विचारधारा से जुड़े होने के कारण चिन्हित किया है। इनमें से 12 व्यक्तियों को काउंसलिंग के माध्यम से अति चरमपंथी सोच से बाहर लाने का प्रयास किया गया है, जो कट्टरपंथ के प्रसार को रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मादक पदार्थ और शराब तस्करी पर भी फोकस एडीजी पंकज दराद ने बताया कि राज्य के सभी थानों में एक अधिकारी और एक सिपाही को विशेष रूप से आसूचना कलेक्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये कर्मी मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब कारोबार, आतंकवाद और अन्य संगठित अपराध से जुड़ी सूचनाएं जुटाकर जिला मुख्यालय और पुलिस मुख्यालय तक पहुंचाएंगे। ये टीमें जिलों में गठित सीएटी के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेंगी। नए साल पर हाई अलर्ट, सीमाओं-शहरों में बढ़ेगी चौकसी न्यू ईयर के मद्देनजर राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीमावर्ती थानों को एसएसबी के साथ समन्वय कर सीमा पर चेकिंग और गश्ती बढ़ाने को कहा गया है। सभी थानों को रात्रि गश्ती तेज करने और शराब तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 1421 अपराधी चिन्हित, तीन की संपत्ति जब्त एडीजी ने बताया कि BNSS की धारा-107 के तहत अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई तेज कर दी गई है। अब तक 1421 अपराधियों को चिन्हित किया गया है। 407 मामलों में प्रस्ताव न्यायालय को भेजे गए हैं। 80 मामलों में प्रक्रिया जारी है, जबकि बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और वैशाली के तीन कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इसके साथ ही जनवरी से 22 दिसंबर तक 12.69 लाख लोगों के खिलाफ निरोधात्मक और 3.63 लाख के खिलाफ बंध-पत्र की कार्रवाई की गई है।


https://ift.tt/ws6OR9T

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *