DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी:40 हजार रुपए हड़पे, नकली टिकट से खुलासा; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कानपुर के रावतपुर में विदेश जाकर मोटी कमाई करने का सपना देख रहे एक एसी टेक्नीशियन को शातिर जालसाजों ने अपना शिकार बना लिया। कतर की नामी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एजेंट ने पीड़ित से 40 हजार रुपए और पासपोर्ट हड़प लिए। दिल्ली एयरपोर्ट पर टिकट कैंसिल होने से ठगी का खुलासा हुआ। पैसों के साथ नकली टिकट भी थमाया
रावतपुर के शिव नगर (मसवानपुर नई बस्ती) निवासी शमीम अहमद पुत्र महफूजुद्दीन अंसारी पेशेवर एसी टेक्नीशियन हैं। शमीम इससे पहले भी अरब देशों में काम कर चुके हैं। पीड़ित ने बताया कि लखनऊ के चिनहट स्थित मटियारी चौराहा के पास ‘रैक लाइन कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के एजेंट पप्पू खान ने उनसे संपर्क किया और कतर की ‘अल जेहान ट्रेडिंग एंड कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी’ में एचवीएसी टेक्नीशियन की नौकरी का झांसा दिया। बीती 21 अगस्त को एजेंट ने व्हाट्सएप पर ऑफर लेटर भेजा और 23 अगस्त को लखनऊ कार्यालय बुलाकर हस्ताक्षर कराए। इसके बाद वीजा और मेडिकल के नाम पर 15 हजार रुपये व पासपोर्ट ले लिया गया। 6 सितंबर को पीड़ित को वीजा की पीडीएफ भी भेज दी गई, ताकि उसे शक न हो। नकली टिकट से ठगी का खुलासा शमीम ने बताया कि 27 सितंबर को एजेंट ने उन्हें पासपोर्ट और टिकट देने के बदले 25 हजार रुपए मोहम्मद हुसैन नामक व्यक्ति के क्यूआर कोड पर ट्रांसफर कराए। 8 अक्टूबर को शमीम दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (टर्मिनल-3) पहुंचे, तो काउंटर पर पता चला कि उनके पीएनआर नंबर पर कोई टिकट ही नहीं है। जांच में पता चला कि एजेंट ने टिकट बुक कराकर कैंसिल कर दी थी। ठगी का अहसास होने पर जब पीड़ित अगले दिन लखनऊ स्थित एजेंट के दफ्तर गया, तो वहां ताला लटका मिला और आरोपियों के फोन भी बंद थे। काफी तलाश के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रावतपुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी एजेंट पप्पू खान और मोहम्मद हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।


https://ift.tt/6Rpjz5c

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *