मुजफ्फरपुर पुलिस ने मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ में 25 दिसंबर को हुई गोलीबारी की घटना का खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद की है। एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। डीएसपी पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर की सुबह रोहुआ स्थित सतीश कुमार ठाकुर के आवास पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लगभग 10 राउंड फायरिंग की थी। इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया था। पीड़ित गृह स्वामी के आवेदन पर मुशहरी थाना में कांड संख्या 308/25 दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि इस गोलीबारी का मुख्य उद्देश्य जमीनी विवाद को लेकर क्षेत्र में खौफ पैदा करना था। फायरिंग की दो तस्वीरें देखिए डीएसपी के नेतृत्व में गठित की गई थी स्पेशल टीम मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी आसूचना का उपयोग करते हुए अपराधियों की पहचान की। 28 दिसंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मुशहरी थाना क्षेत्र के नवादा नरसिंहपुर सड़क के पास हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुशहरी के नरसिंहपुर के रहने वाले अरविंद प्रसाद सिंह के बेटे अंकित कुमार सिंह और मुशहरी के रोहुआ राजाराम के रहने वाले महेश सिंह के बेटे अनमोल सिंह के रूप में की गई है। आरोपियों के पास से लोडेड पिस्टल बरामद आरोपियों की गिरफ्तारी के समय एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद की गई। इस संबंध में मुशहरी थाना में कांड संख्या 309/25 के तहत आर्म्स एक्ट का एक अलग मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के लिए चुनौती थी गिरफ्तारी डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग ने पुलिस के सामने कड़ी चुनौती पेश की थी। अपराधियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के पुराने आपराधिक इतिहास (Criminal History) को खंगाल रही है ताकि इनके पूरे सिंडिकेट का पर्दाफाश किया जा सके। बाइक से आकर चलाई थी गोली, 6 खोखे हुए थे बरामद गिरफ्तार आरोपियों ने जमीन विवाद में बाइक से पहुंचकर 10 राउंड फायरिंग की थी। मौके से 6 खोखे बरामद हुए थे। गोलाबारी में गृहस्वामी बाल-बाल बच गए थे। घटना मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पेट्रोल पंप के पास की थी। बावन बीघा निवासी सतीश कुमार ठाकुर का पेट्रोल पंप के पास एक मकान और जमीन है। उनके बेटे समीर ठाकुर नियमित रूप से सुबह-शाम इस आवास पर आते-जाते हैं। गुरुवार सुबह 07:30 बजे दो नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे। घर के सामने रुककर अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जमीन विवाद की बात सामने आई थी घटना की सूचना मिलने पर मुसहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से खोखे मिले बरामद हुए थे। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद की बात सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक सतीश कुमार ठाकुर का उस जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इस संबंध में पूर्व में थाने में रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी को लेकर प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज कराई थी।
https://ift.tt/kDK6auQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply