शेखपुरा में सोमवार को DM शेखर आनंद ने शहर के हसनगंज मुहल्ले में स्वीकृत अटल प्रेक्षागृह और प्रस्तावित निबंधन एवं अभियोजन कार्यालय के लिए चिह्नित स्थल का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने भवन प्रमंडल शेखपुरा के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी कार्य समय-सीमा के भीतर पूरे किए जाएं और गुणवत्ता का नियमित निरीक्षण किया जाए। इस दौरान, डीएम ने स्थल के आसपास रहने वाले भूमिहीन परिवारों से भी बातचीत की। उन्होंने नगर परिषद शेखपुरा के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार को निर्देश दिया कि भूमिहीन परिवारों का तत्काल सर्वेक्षण कर आवास कॉलोनी के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। साथ ही, प्रस्तावित स्थल तक सुगम यातायात के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को सड़क निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने को कहा गया। डीएम ने पैन स्थित पंचायत सरकार भवन का भी दौरा किया निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पैन स्थित पंचायत सरकार भवन का भी दौरा किया। उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि भवन का निर्माण कार्य दो दिनों के भीतर पूरा किया जाए। इसके अतिरिक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी और ग्राम पंचायत के मुखिया को पंचायत सरकार भवन के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए विभाग से पत्राचार किया जाए निर्माणाधीन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की स्थिति पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए विभाग से पत्राचार किया जाए। इसके बाद, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पैन का भी भ्रमण किया गया। यहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तनवीर आलम को निर्देश दिया गया कि विद्यालय में कंप्यूटर लैब को पूरी तरह से क्रियाशील किया जाए। 25 एकड़ भूमि के संबंध में ग्राम पचना का स्थलीय निरीक्षण भी किया डीएम ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक 25 एकड़ भूमि के संबंध में ग्राम पचना का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कर्दम, डीआरडीए निदेशक प्रशांत कुमार, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, शेखपुरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/HC07BfN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply