उन्नाव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली गंगाघाट पुलिस ने व्यापक पैदल गश्त और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ‘उत्तर प्रदेश सरकार’ लिखी एक संदिग्ध कार को सीज किया गया। कार में सवार दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अभियान का नेतृत्व कोतवाली प्रभारी अजय सिंह ने किया। पुलिस टीम ने मिश्रा कॉलोनी, चंपापुरवा और सीताराम कॉलोनी सहित अन्य संवेदनशील व घनी आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त की। गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और स्थानीय नागरिकों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। पुलिस ने क्षेत्र की समस्याओं और संभावित अपराधों की जानकारी भी ली। इसके अतिरिक्त, बालू घाट तिराहे पर भारी पुलिस बल के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 60 संदिग्ध वाहनों की जांच की गई, जिनमें दोपहिया और चारपहिया वाहन शामिल थे। चेकिंग के दौरान एक कार पर ‘उत्तर प्रदेश सरकार’ लिखा पाया गया, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। गहन जांच में कार के संबंध में कोई वैध सरकारी दस्तावेज या अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को सीज कर दिया। वाहन चला रहे व्यक्ति और उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया है।
पुलिस उनसे वाहन पर ‘उत्तर प्रदेश सरकार’ लिखे जाने के उद्देश्य, वाहन की वास्तविक पहचान और अन्य पहलुओं को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी प्रकार की आपराधिक मंशा या फर्जीवाड़ा सामने आता है, तो संबंधित धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नववर्ष के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर (सीओ सिटी) दीपक ने सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने शराब दुकानों पर भीड़, अवैध बिक्री और नियमों के पालन की स्थिति की जांच की तथा निर्धारित समय और नियमों के अनुसार ही शराब बिक्री के निर्देश दिए।
https://ift.tt/yD10bju
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply