संभल में विवादित धार्मिक स्थल (शाही जामा मस्जिद बनाम श्रीहरिहर मंदिर) के पास स्थित 8 बीघा कब्रिस्तान की पैमाइश से पहले एएसपी और एसडीएम ने फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान आरपीएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा। अधिकारियों ने पैमाइश स्थल से लेकर जामा मस्जिद तक के पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। सोमवार शाम करीब 5:30 बजे संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित सत्यव्रत पुलिस चौकी पर एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह, एसडीएम रामानुज, संभल सीओ आईपीएस आलोक भाटी और इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह पहुंचे। अधिकारियों ने चौकी पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से और ड्रोन कैमरे उड़ाकर विवादित धार्मिक स्थल क्षेत्र में आने वाले सभी मकानों और दुकानों की छतों की निगरानी की। यह निगरानी शाम 4 बजे से 6 बजे तक की गई। इसके बाद एएसपी और एसडीएम ने फुट पेट्रोलिंग करते हुए लोगों को संदेश दिया कि प्रशासन कल पैमाइश करेगा। उन्होंने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर सख्ती से निपटा जाएगा। एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पैमाइश के लिए प्रशासन द्वारा एक टीम का गठन किया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें आठ थानों के प्रभारी के अलावा आरपीएफ और पीएसी को तैनात किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंगलवार को केवल पैमाइश की कार्रवाई होगी, इसके अतिरिक्त कोई अन्य गतिविधि नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम और ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही एलआईयू (स्थानीय खुफिया इकाई) सहित सभी खुफिया तंत्र स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं।एसडीएम संभल रामानुज ने जानकारी दी कि एक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कब्रिस्तान की पैमाइश के लिए चार कानूनगो और 22 लेखपालों की एक टीम गठित की गई है। तहसीलदार संभल धीरेंद्र प्रताप सिंह को इस टीम का प्रभारी बनाया गया है, जबकि तीन नए तहसीलदारों को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पैमाइश के दौरान किसी भी विवाद की स्थिति से बचने के लिए 27 दिसंबर को कोतवाली संभल में एक बैठक भी आयोजित की गई थी। इस मामले की शिकायत श्रीकल्कि सेना (निष्कलंक दल) के राष्ट्रीय संयोजक सुभाष त्यागी एडवोकेट ने 12 दिसंबर को जिलाधिकारी को दी थी। शिकायत में कहा गया था कि गाटा संख्या 32/2 में स्थित कब्रिस्तान के कुछ हिस्से पर अवैध कब्जा कर मकान और दुकानें बना ली गई हैं।
https://ift.tt/R8WKAS3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply