जिले में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक डीएम सभागार में हुई। इसमें ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने और स्पीड ब्रेकर निर्माण जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद डीएम और एसपी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, यातायात पुलिस सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को मजबूत करना था। समिति ने जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती हैं, उन्हें ‘ब्लैक स्पॉट’ के रूप में चिन्हित किया जाए। इन ब्लैक स्पॉट पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेतक और रोड मार्किंग जैसे आवश्यक सुधार कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएं। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। उन्होंने पूर्व में की गई सड़क सुरक्षा प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट) कार्रवाइयों की समीक्षा करने और पाई गई कमियों को दूर करने पर भी जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों के सख्त पालन पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि तेज गति, ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी कार्यों की नियमित निगरानी की जाएगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।
https://ift.tt/Q8RAUhp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply