दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के तत्वावधान में आज स्मृतिशेष मेहींलाल सिंह स्मृति बालिका कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन मध्य विद्यालय सिमरिया में किया गया। मेहींलाल सिंह की 56वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस बालिका कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने किया। टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मैच बिहट और रचियाही A के बीच हुआ, जिसमें बिहट की टीम ने 66 अंक लाकर 54 अंक से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में सिमरिया और रचियाही रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रचियाही रॉयल्स की टीम ने 47 अंक लाकर कर 5 अंक से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार बिहट और रचियाही रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में बिहट की टीम ने 41 अंक लाकर 19 अंक से रचियाही रॉयल्स टीम को हराकर चैंपियन घोषित हुई। इसके बाद उपविजेता टीम के कप्तान आशना कुमारी सहित पूरे टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सिमरिया-1 के उपमुखिया स्वीटी कुमारी ने सम्मानित किया। वहीं, विजेता टीम के कप्तान काजल कुमारी सहित पूरे टीम को सिमरिया- 1 की मुखिया सिम्पी देवी ने ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। इस बालिका कबड्डी टूर्नामेंट में रेफरी के रूप में चंद्रशेखर सिंह, शिवम सिंह विपुल, मिथिलेश कुमार, सोनू कुमार और गुलशन कुमार थे। कॉमेंटेटर थे सुजीत पाठक एवं प्रियांशु तथा स्कोरर आर्यन एवं सत्यम थे। मौके पर दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, बिहट टीम के कोच राजकिशोर सिंह, रचियाही टीम के कोच मुरारी मोहन, लक्ष्मणदेव कुमार, जितेंद्र झा, राजेंद्र राय नेताजी, सुनील कुमार सिंह, मनीष कुमार, कृष्ण मुरारी, विनोद बिहारी, एवं संजीव फिरोज सहित अन्य उपस्थित थे।
https://ift.tt/JvyAPqU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply