झांसी में रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वह मोहल्ले में हुई एक बर्थ-डे पार्टी में गए थे। वहां से पैदल घर के लिए निकले थे। घर से लगभग 100 मीटर दूर वह सड़क पर बेहोश पड़े मिले। परिजन उनको मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा का है। रिटायरमेंट को दो साल बचे थे रेलवे कर्मी का नाम डालचंद (58) पुत्र विश्वनाथ श्रीवास था। वह सीपरी बाजार में नंदनपुरा में रहते थे। उनके भतीजे नवल किशोर श्रीवास ने बताया- मेरे चाचा डालचंद झांसी रेल मंडल में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। उनके रिटायरमेंट को लगभग दो साल बाकी थे। रविवार को छुट्टी थी, इसलिए वे ऑफिस नहीं गए थे। मोहल्ले में एक बर्थ-डे पार्टी थी। रात को पार्टी में शामिल होने के लिए चाचा गार्डन में गए थे। वहां से पैदल घर के लिए रवाना हुए थे। मगर घर नहीं पहुंचे। रात लगभग 10 बजे घर से लगभग 100 मीटर दूर वह बेहोश पड़े थे। आसपास के लोगों ने सूचना दी तो हम लोग मौके पर पहुंचे और चाचा को मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने चाचा को मृत घोषित कर दिया। डालचंद की मौत के बाद घर में मातम छाया है। उनके दो बच्चे हैं। दोनों की शादी हो चुकी है।
https://ift.tt/kNKX82W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply