लखनऊ में अभियान चलाकर नगर निगम ने कार्रवाई की है। सोमवार को चलाए गए अभियान में अवैध वेंडरों के साामन जब्त किए गए। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई। नगर निगम जोन-5 क्षेत्र के एयरपोर्ट नादर गंज चौराहे से पटरी दरोगा खेड़ा तक तथा सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान ठेला, ठेलिया, खुमचा, गुमटी, काउंटर आदि के माध्यम से किए गए अस्थायी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर 25 हजार रुपए का चालान अभियान में कुल 10 ठेले, 4 गुमटी और 15 काउंटर हटाए गए, जबकि 1 सिलेंडर, 1 ठेलिया और 1 इलेक्ट्रिक तराजू जब्त किया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई। अभियान के दौरान गंदगी और पॉलीथीन के उपयोग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹25,000 का शमन शुल्क भी वसूल किया गया। यह अभियान जोनल अधिकारी जोन 5 विनीत कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ में किया है। अवैध पोस्टर बैनर हटाए गए शहर में होल्डिंग, बैनर और पोस्टर के विरुद्ध जोन-08 में भी अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी जोन-08 विकास सिंह के नेतृत्व में बंगला पुल चौराहे से कासा ग्रीन तक अवैध रूप से लगाए गए ठेले-खोपचों को हटाया गया। इस कार्रवाई में 1 मुर्गे की जाली, 1 लोहे की मेज, 1 काउंटर तथा 32 बांस-बल्लियां जब्त की गईं। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि आमजन को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुरक्षित शहर का वातावरण मिल सके।
https://ift.tt/vOUeTG2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply