खगड़िया जिले के नगर पंचायत मानसी के वार्ड नंबर–6 स्थित खुटिया गांव में पुस्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया है। एक पक्ष के 35 सदस्यों ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष द्वारा बिना विधिवत बंटवारा किए ही जमीन की बिक्री की जा रही है। पीड़ितों में किरण देवी, शीला देवी, करीना देवी, चंचला देवी, बिमला देवी, अभिषेक कुमार, उमा देवी, आशा देवी सहित कुल 35 सदस्य शामिल हैं। उनका कहना है कि परिवार के ही नाथों साह, नंदलाल साह, पप्पू साह, बबलू साह, मदन साह और कौशल्या देवी पुस्तैनी जमीन में उनका हिस्सा नहीं दे रहे हैं। संबंधित भूमि अलग-अलग खाता–खेसरा में एक बीघा तीन कट्ठा आठ धुर बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वार्ड पार्षद अखिलेश राज भी दूसरे पक्ष को एक दबंग व्यक्ति के हाथ जमीन बेचने में मदद कर रहे हैं। उनका कहना है कि मामले को पहले मानसी अंचलाधिकारी और मानसी थाना प्रभारी के जनता दरबार में उठाया गया था, जहां उन्हें न्यायालय की शरण में जाने की सलाह दी गई। इसके बाद मामला खगड़िया न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद, आरोप है कि अब फिर से बिना बंटवारे के जमीन बिक्री की कोशिश की जा रही है। आशा देवी और करीना देवी ने जिला प्रशासन से अपील की है कि पुस्तैनी जमीन में सभी 35 सदस्यों को उनका उचित हिस्सा दिलाया जाए, ताकि पारिवारिक विवाद और टकराव से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मानसी थाना, अंचल कार्यालय और खगड़िया निबंधन कार्यालय में भी लिखित आवेदन दिया गया है। उधर, वार्ड पार्षद अखिलेश राज ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह पुस्तैनी विवाद है और पहले से न्यायालय में मामला लंबित है। ऐसे में एक पक्ष द्वारा उन्हें जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, मामले पर मानसी अंचलाधिकारी मो. आमिर हुसैन ने कहा कि चूंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए प्रशासन कानून के अनुसार ही आगे की कार्रवाई करेगा।
https://ift.tt/WPCZhF1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply