राजधानी लखनऊ में आगामी 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, सुरक्षित और गरिमामय बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस से जुड़े सभी कार्यक्रमों, परेड, सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल और सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। आकर्षक, प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद हों गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम पहले से अधिक उत्कृष्ट और गरिमामय हों। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि देश के संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है, इसलिए सभी कार्यक्रम आकर्षक, प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद होने चाहिए। विधान सभा के सामने होने वाला समारोह रहेगा विशेष जिलाधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को विधान सभा के समक्ष होने वाला मुख्य कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, जिसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री की उपस्थिति रहती है। उन्होंने कहा कि यह परेड एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समारोह है, जिसमें सभी विभागों को आपसी समन्वय से योगदान देते हुए आयोजन को भव्य बनाना होगा। परेड रूट और व्यवस्थाओं का समय से निरीक्षण बैठक में लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि वे परेड रूट का समय रहते निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें और सुरक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को रविंद्रालय, चारबाग पर एकत्र होकर परेड मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी प्रकार की कमी समय रहते दूर की जा सके। परेड और सांस्कृतिक दलों का समयबद्ध चयन जिलाधिकारी ने बताया कि परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों और सांस्कृतिक दलों का चयन निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाएगा। स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों और दलों के प्रस्ताव संबंधित विभागों द्वारा अपने राइटअप के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को समय से उपलब्ध कराए जाएंगे। 22 और 24 जनवरी को होगा पूर्वाभ्यास बैठक में जानकारी दी गई कि चयनित टुकड़ियों और दलों का पूर्वाभ्यास पुलिस लाइन में कराया जाएगा। परेड का पहला पूर्वाभ्यास 22 जनवरी और फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी 2026 को विधान भवन के सामने आयोजित की जाएगी। सभी कार्यक्रम और झांकियां अपने निर्धारित समय के अनुसार विधान सभा मार्ग से गुजरेंगी और झांकियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परेड और कार्यक्रम के दौरान यातायात और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएं। सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, होमगार्ड, एनसीसी सहित विभिन्न टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी। कार्यक्रम के बाद लोगों के सुगम आवागमन के लिए पीए सिस्टम की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि जाम की स्थिति न बने। 25 जनवरी को देशभक्ति कार्यक्रमों की श्रृंखला जिलाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानी 25 जनवरी को जिलेभर में देशभक्ति गीतों का प्रसारण, मुशायरा, कवि सम्मेलन, प्रभात फेरी और विभिन्न धार्मिक स्थलों पर विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जाएंगी। सभी स्कूल और कॉलेजों में खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी और विद्यालयों के आसपास प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। 26 जनवरी को हर कार्यालय में ध्वजारोहण 26 जनवरी 2026 को कलेक्ट्रेट सहित सभी शासकीय और गैर-शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, राष्ट्रगान होगा और राष्ट्र के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा कराई जाएगी। यह कार्यक्रम तहसील और विकास खंड स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में रहे कई विभागों के अधिकारी मौजूद इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी टीजी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सेना, पीएसी, पुलिस, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआरपीएफ, विद्युत विभाग, एलडीए, नगर निगम, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/4vJZFPD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply