नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगापुरा में रविवार रात एक खड़ी कार में आग लग गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला निवासी गुलशन कुमार, जो सिंभावली के हरोड़ा स्थित कंपोजिट स्कूल में शिक्षक हैं, रविवार रात करीब नौ बजे अपने परिवार के साथ घर पर थे। तभी उनके भाई एडवोकेट महेश कुमार ने उन्हें कार में आग लगने की सूचना दी। गुलशन कुमार ने बाहर निकलकर देखा तो उनकी कार में तेज आग धधक रही थी। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई। घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग बाहर निकल आए। तुरंत डायल 112 पर कॉल करके पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि रात में ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था। कार मालिक गुलशन कुमार ने अपने परिवार के साथ कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/B4fRiTt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply