पटना में पद्मश्री आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि श्रद्धा और सेवा भाव के साथ मनाई गई। वे बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे हैं। इस कार्यक्रम में आचार्य किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी मौजूद रहे। उनके साथ समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी भी शामिल हुईं। मठ-मंदिरों की जमीनों का उपयोग समाज कल्याण में हो- सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मठ-मंदिरों की जमीनों का उपयोग समाज कल्याण के लिए होना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि इन जमीनों पर स्कूल-कॉलेज खोले जाएं, जिससे शिक्षा के माध्यम से समाज मजबूत हो सके। उपमुख्यमंत्री चौधरी ने आचार्य किशोर कुणाल को सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने निस्वार्थ भाव से अपना जीवन सेवा को समर्पित कर दिया। उन्होंने अपने जीवनकाल में कई सराहनीय कार्य किए, जिससे वे आज भी सभी के आत्मा में जीवंत हैं। आचार्य कुणाल युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे- शांभवी चौधरी पुण्यतिथि कार्यक्रम में समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने आचार्य किशोर कुणाल को केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा बताया, जिससे समाज का हर वर्ग सहमत होता था। उन्होंने महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने बिना किसी जात-पात के भेदभाव के गरीबों की सेवा की है। इसमें कैंसर इंस्टीट्यूट, वात्सल्य और आरोग्य सेवा जैसी पहल शामिल हैं। शांभवी चौधरी ने अयोध्या में महावीर मंदिर ट्रस्ट की संचालित राम रसोई का विशेष जिक्र किया, जहां साधु-संतों और जरूरतमंदों को तीनों समय फ्री भोजन कराया जाता है। शांभवी चौधरी ने कहा कि ये सभी कार्य आचार्य किशोर कुणाल की दूरदर्शी सोच का प्रमाण हैं। पुण्यतिथि पर भावुक हुए सायन कुणाल सायन कुणाल ने कहा, पिता की पुण्यतिथि बेहद भावुक करने वाला क्षण है। आचार्य कुणाल किशोर हमेशा सेवा के मार्ग पर चलते रहे। उनकी स्मृति में इस अवसर पर ‘श्रवण पुरस्कार’ का वितरण किया गया, जो माता-पिता की सेवा करने वालों को दिया जाता है। उन्होंने जंक्शन मंदिर के पास स्थित सब-वे पाथ का नामकरण आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर किए जाने की मांग भी रखी। सेवा की मिसाल बने ‘श्रवण पुरस्कार’ से सम्मानित 7 लोग इस पुण्यतिथि पर 7 ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया, जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपने माता-पिता या बुजुर्गों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। मंत्री-विधायकों की रही मौजूदगी इस अवसर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, संजय कुमार, विधायक संजीव चौरसिया सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने आचार्य किशोर कुणाल के सेवा-कार्य को समाज के लिए आदर्श बताया।
https://ift.tt/oPb90e1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply