DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद दरभंगा आए संजय सरावगी:राबड़ी आवास खाली कराने पर बोले- लालू एंड कंपनी को बेऊर जेल जाना पड़ेगा

बिहार भाजपा अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचे संजय सरावगी का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान राबड़ी देवी के आवास को खाली कराए जाने के सवाल पर सरावगी ने कहा कि लालू एंड कंपनी को बेऊर जेल जाना होगा। इसके अलावा, उन्होंने बंगाल और असम चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, उस पर किसी भी विपक्ष के नेता की जुबान नहीं खुल रही है। संजय सरावगी ने कहा कि जिस तरह बांग्लादेश में हिंदुओं पर आक्रमण हो रहा है, हिंदुओं की हत्या हो रही है और ये विपक्ष वाले चाहे वो ममता बनर्जी हो, चाहे राहुल गांधी हो, चाहे तेजस्वी यादव हो, एक बार भी चिंता प्रकट नहीं कर रहे। मतलब एक वोट बैंक के लिए किसी भी विपक्ष के नेता ने चिंता नहीं जताई। ये आश्चर्य का विषय है। उन्हें चिंता इस बात है कि मुसलमान वोट बैंक न छिटके। एक विशेष संप्रदाय का वोट बस हमको मिलता रहे। संजय सरावगी के स्वागत में 20 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला दरभंगा पहुंचने के बाद संजय सरावगी का भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों का काफिला, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिससे पूरा इलाका भाजपा के झंडों और नारों से गूंज उठा। एयरपोर्ट से संजय सरावगी का 20 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया। एयरपोर्ट से निकलकर प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी का काफिला शोभन पहुंचा, जहां से उनका रोड शो निकाला गया। इसके बाद काफिला शोभन होते हुए एकमी चौक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इसके बाद काफिला सैदनगर, लोहिया चौक, बाकरगंज, नाका-6, रजहमगंज, नाका-5, मिर्जापुर और दरभंगा टावर समेत शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर पहुंचा,जहां उनका स्वागत किया गया। बिहार में पदभार संभालने के बाद दिल्ली में सीनियर नेताओं से की मुलाकात पटना में बिहार भाजपा अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद संजय सरावगी दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन, जेपी नड्डा और संजय जायसवाल समेत कई राष्ट्रीय स्तर के सीनियर नेताओं से मुलाकात की और आज दरभंगा लौटे। रोड शो से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली में मैंने राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया और संगठनात्मक मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिला, जहां उनसे संगठन, बिहार और मिथिला के विकास पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से मिथिला के मखाना को लेकर गहरी चिंता और रुचि दिखाई। मखाना का पहले क्या मूल्य था, अब क्या है, किसानों को कितना लाभ मिल रहा है, मखाना की खेती और प्रसंस्करण की प्रक्रिया कैसे होती है, इन सभी विषयों पर प्रधानमंत्री ने विस्तृत जानकारी ली और चर्चा की। इसके साथ ही मिथिला पेंटिंग जैसे पारंपरिक कला-संस्कृति को बढ़ावा देने पर भी संवाद हुआ। बोले- सीनियर नेताओं से बिहार को विकसित राज्य बनाने पर चर्चा हुई संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से मिथिला और बिहार को लेकर दिखाई गई संवेदनशीलता और चिंता हमारे लिए अमूल्य है। संगठन के विषय में भी प्रधानमंत्री से गहन मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जो आने वाले समय में पार्टी को और मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन, विनोद तावड़े, संजय जायसवाल, राधा मोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इन सभी के साथ बिहार और मिथिला को विकसित राज्य बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। संजय सरावगी बोले- नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फायदा मिलेगा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पाटलिपुत्र की धरती के लाल युवा नेता नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से पूरे देश में भाजपा को लाभ मिलेगा। इससे प्रदेश के युवाओं में उत्साह है और बंगाल व असम जैसे राज्यों में आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि बंगाल और असम, दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने बंगाल की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर विपक्ष चुप है। वोट बैंक की राजनीति के कारण विपक्षी दल इन गंभीर मुद्दों पर चिंता तक व्यक्त नहीं कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। राबड़ी देवी के आवास खाली करने पर बोले- ये तो नियम है संजय सरावगी ने कहा कि आवास खाली करने का विषय नियमों के अंतर्गत आता है और इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। नियम सबके लिए समान हैं और सभी को उसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लालू यादव का पूरा परिवार बेल पर बाहर है, सब लोग जेल जायेंगे। बेऊर जायेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब केंद्र में प्रचंड बहुमत की सरकार बनी, तब उन्होंने उद्योगपतियों से आह्वान किया कि वे बिहार आएँ। मखाना और मिथिला पेंटिंग को लेकर हुई चर्चाओं से यह स्पष्ट है कि बिहार में रोजगार और विकास के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना है और उसमें बिहार भी एक विकसित राज्य बनेगा। बिहार सरकार ने आगामी पाँच वर्षों में एक करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा है, जिसे भाजपा हर हाल में पूरा करके दिखाएगी।


https://ift.tt/zuV0JCd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *