सीवान के लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर स्थित बीडीएस पब्लिक स्कूल से एक शर्मनाक और चिंताजनक मामला सामने आया है। स्कूल परिसर के भीतर कक्षा में ही एक छात्र की सामूहिक पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। पीड़ित छात्र हाथ जोड़कर रहम की कर रहा गुहार वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आधा दर्जन के करीब छात्र एक छात्र को उसकी बेंच पर पटक-पटक कर बेरहमी से पीट रहे हैं। पीड़ित छात्र हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाता नजर आ रहा है, लेकिन हमलावर छात्रों पर इसका कोई असर नहीं दिखता। एक सप्ताह से बाद भी स्कूल प्रबंधन ने नहीं की कार्रवाई यह घटना 22 दिसंबर, बीते सोमवार की बताई जा रही है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद स्कूल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। इससे स्कूल प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित छात्र की पहचान छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमदुमा गांव निवासी मन्तोष तिवारी के पुत्र अभिमन्यु तिवारी के रूप में हुई है। पिता बोले- कुछ दबंग छात्रों ने बेटे की जमकर की पिटाई अभिमन्यु बीडीएस पब्लिक स्कूल मदारपुर में कक्षा 9 का छात्र है। पीड़ित के पिता मन्तोष तिवारी ने बताया कि 22 दिसंबर को क्लास के कुछ दबंग छात्रों ने उनके बेटे की जमकर पिटाई की, घटना का वीडियो बनाया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि छात्रों ने कहा कि यदि घटना की जानकारी घर पर दी गई तो वीडियो वायरल कर देंगे और जान से हाथ धोना पड़ेगा। मन्तोष तिवारी का कहना है कि जब उनका बेटा किसी तरह घर पहुंचा, तो उन्हीं छात्रों ने उसे बदनाम करने की नीयत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस प्रशासन की ओर से भी कोई पहल नहीं की गई उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के एक सप्ताह बाद भी न तो स्कूल प्रशासन ने कोई जिम्मेदारी निभाई और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से कोई पहल की गई। मजबूर होकर उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, इस पूरे मामले पर लकड़ीनबीगंज थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि स्कूल प्रबंधन या परिजनों की ओर से थाने को अब तक कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला न सिर्फ स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि निजी स्कूल प्रबंधन की जवाबदेही और संवेदनशीलता को भी कटघरे में खड़ा करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कब और क्या कार्रवाई करता है।
https://ift.tt/JWHc40G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply