चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक में सिंचाई के लिए बनी माइनर की बदहाली किसानों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। माइनर की सफाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह माइनर रेमा, गुआस, मनोहरपुर, सरने सहित कई गांवों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सफाई कार्य में लगे ठेकेदार द्वारा केवल ऊपर उगी घास को काटा जा रहा है, जबकि माइनर में जमी मिट्टी को जस का तस छोड़ दिया गया है। इससे माइनर की गहराई कम हो गई है और पानी का बहाव पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। राजकमल, मुराहू, सुल्तान और बचऊ ने बताया कि माइनर में भरी मिट्टी नहीं निकाली जा रही है, जिससे सिंचाई के समय खेतों तक पानी पहुंचने में काफी समय लग जाता है। कई बार पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंच ही नहीं पाता। किसानों का कहना है कि इस माइनर पर कई गांवों की खेती निर्भर है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इसकी समुचित सफाई नहीं कराई गई, तो आने वाले समय में फसलों पर इसका गंभीर असर पड़ेगा। गेहूं और सब्जियों की सिंचाई प्रभावित होने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी धन का सही उपयोग नहीं हो रहा है। इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अधिकारियों को मौके का मुआयना करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी माइनरों की गुणवत्ता पूर्वक सफाई कराई जाएगी।
https://ift.tt/2AbNq8E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply