संभल के डॉ. अय्यूब हुसैन को नवाचारपूर्ण मोती की खेती के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया था। सोमवार को जिलाधिकारी संभल डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने भी अपने कार्यालय में डॉ. अय्यूब हुसैन को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने खेती के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। संभल में मोती की खेती का पहला प्रोजेक्ट जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में स्थापित किया गया था। इसकी सफलता के बाद संभल जिले में कुल 7 और मुरादाबाद मंडल में 20 ऐसे प्रोजेक्ट स्थापित किए जा चुके हैं। मोती की खेती के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में संभल जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। डॉ. अय्यूब हुसैन को इससे पहले किसान सम्मान दिवस पर भी नवाचार सम्मान से नवाजा जा चुका है। डॉ. अय्यूब हुसैन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय जिलाधिकारी और उपकृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी को दिया। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग के बिना यह सफलता संभव नहीं थी। यह पहल किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। साथ ही, यह जनपद को भविष्य में नवाचार के क्षेत्र में एक नई पहचान भी दिलाएगी।
https://ift.tt/SLzx8jM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply