मिर्जापुर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद अनुप्रिया पटेल ने की। बैठक में जिले में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, हर घर जल योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मनरेगा जैसी प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर गहन चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने बिजली और सड़क से संबंधित लगातार मिल रही शिकायतों का मुद्दा उठाया। उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि आम जनता को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ गति बनाए रखने और सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय पर भी जोर दिया। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं मजबूत हों और आम नागरिकों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिले। इसके लिए अधिकारियों को नियमित समीक्षा, क्षेत्रीय भ्रमण और शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर विशेष ध्यान देना होगा। बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, जिला विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सुमन वर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति से संबंधित प्रस्तुतियां दीं और केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/HV6Bnle
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply