बहराइच में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर केंद्र सरकार की स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जो भी उचित होगा, वह कार्रवाई की जाएगी। अरुण सिंह महसी विधानसभा में भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह द्वारा आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में शामिल होने बहराइच पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन से लेकर जीवनकाल तक की यात्रा को दर्शाती चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मंच पर पहुंचने से पहले उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। अरुण सिंह ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी 18 वर्ष की आयु में जेल गए थे और यदि अटल जी न होते तो आज भाजपा भी न होती। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के उस कथन का भी जिक्र किया कि एक दिन यह व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बनेगा। सिंह ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे नेता थे जिन्होंने अलग-अलग राज्यों से चुनाव लड़ा और एक समय में चार स्थानों से राज्यसभा चुनाव जीतकर गए। उनका व्यक्तित्व इतना विराट था कि विपक्ष भी कभी उनका विरोध नहीं करता था। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, अखंड प्रताप सिंह, रमाकर पांडे सहित हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/vZCVakn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply