DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संतकबीरनगर के मगहर में अटल स्मृति सम्मेलन:विधायक ने कहा- अटल जी का दौर आज भी स्वर्णिम काल के रूप में याद किया जाता है

संतकबीर नगर के मगहर में सोमवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अटल जी के विचारों, विकास और दूरदर्शिता पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने मंच से अटल युग की उपलब्धियों को गिनाया और मौजूदा पीढ़ी से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को सिर्फ सरकार नहीं दी, बल्कि एक मजबूत सोच और दूरदृष्टि प्रदान की। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ को अटल जी की दूरदर्शिता का जीवंत उदाहरण बताया, जिसने गांवों को शहरों से जोड़कर ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल दी। विधायक तिवारी ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में शुरू हुई दूरसंचार क्रांति ने गांव के अंतिम व्यक्ति को भी दुनिया से जोड़ा। यही कारण है कि अटल जी का दौर आज भी स्वर्णिम काल के रूप में याद किया जाता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकान्त मणि त्रिपाठी, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, कबीर चौरा के पीठाधीश्वर महन्थ विचार दास, पूर्व जिलाध्यक्ष रामललित चौधरी, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन मगहर संगीता वर्मा, पूर्व चेयरमैन मगहर अश्वनी गुप्ता, गणेश पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, दीपू सिंह और सत्यपाल पाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


https://ift.tt/gYjHD0X

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *