कुशीनगर के पडरौना तहसील में लेखपालों ने एसडीएम ऋषभ देशराज पुंडीर के कथित अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लेखपाल संघ इकाई पडरौना की आम सभा में एसडीएम के विरुद्ध सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। लेखपालों ने आरोप लगाया कि एसडीएम बैठकों में अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उन्हें अपमानित करते हैं। इसके अलावा, छोटी-छोटी शासकीय प्रक्रियाओं को लेकर बार-बार स्पष्टीकरण जारी किए जा रहे हैं। संघ का कहना है कि एसडीएम ने खुले मंच से लेखपालों से इस्तीफा तक मांगा, जो प्रशासनिक मर्यादा के विपरीत है और कर्मचारी सम्मान को ठेस पहुंचाता है। यह भी आरोप है कि एसडीएम तहसील में नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते और अपने आवास से ही दिशा-निर्देश जारी करते हैं, लेखपालों को सहयोगी के बजाय अधीनस्थ कर्मचारी या नौकर जैसा व्यवहार किया जाता है। बैठक में मौजूद लेखपालों ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ कुशीनगर के जिलाध्यक्ष निलेश रंजन राव के नेतृत्व में पडरौना तहसील के पदाधिकारी जिलाधिकारी कुशीनगर से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराएंगे। लेखपाल संघ ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उप जिलाधिकारी पडरौना के व्यवहार और कार्यशैली की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही, सौहार्दपूर्ण कार्य वातावरण बनाए रखने के लिए उनका स्थानांतरण किया जाए। बैठक के दौरान लेखपाल संघ भवन में बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे और सभी ने एकजुटता दिखाते हुए प्रस्ताव का समर्थन किया।
https://ift.tt/4pTPLUu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply