पूर्णिया के मधुबनी में बेखौफ चोरों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर बीते 10 दिनों में तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पहली बार घर खाली होने पर जबकि दूसरी और तीसरी बार परिवार के मौजूद रहते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। इससे परिवार में डर का माहौल है और लोग रात भर जागकर सुरक्षा कर रहे हैं। पीड़ित के.नगर प्रखंड के काझा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त ब्रांच मैनेजर हैं। जिनकी पहचान मधुबनी थाना क्षेत्र के चुनापुर रोड स्थित शांति नगर निवासी कौशल किशोर प्रसाद के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित की पत्नी राशि प्रसाद ने बताया कि वो बीते 24 नवंबर को अपने पति के साथ बेटे के पास दिल्ली गई थी। उस समय घर पूरी तरह बंद था। इसी दौरान चोरों ने पहली बार घर को निशाना बनाया। 17 दिसंबर को जब उनका छोटा बेटा शांति नगर स्थित घर पहुंचा, तो उसने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। पीतल के बर्तन को छोड़कर लगभग सभी कीमती सामान चोरी हो चुके थे। तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटा है दंपती घटना की जानकारी मिलने के बाद कौशल किशोर प्रसाद और उनकी पत्नी तीन दिन पहले दिल्ली से वापस पूर्णिया पहुंचे। घर लौटने के बाद भी चोरों की हरकतें नहीं थमीं। बीते दो दिनों के भीतर चोरों ने दो बार उनके घर में घुसने की कोशिश की। दूसरी बार चोर चोरी करने में सफल रहा। इस दौरान चोरों ने बाथरूम में लगे नल और शॉवर तक नहीं छोड़े। इसके अलावा करीब पांच हजार रुपए का कालीन भी चुरा लिया। ठीक अगले दिन तीसरी बार चोर उनके घर पहुंचा। अंदर पहुंचते ही कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करते थे चोर चोर बेहद शातिर थे। घर में घुसते ही चोरों ने उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया, जिसमें वे और उनके पति सो रहे थे। उस रात चोरी के डर से दोनों देर तक जागते रहे, लेकिन जैसे ही नींद आई, चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। इस दौरान जब उन्होंने शोर मचाया तो चोर बाउंड्री वॉल फांदकर फरार हो गया। हालांकि तब तक चोर घर की रेकी कर चुके थे। अब तक चोरों ने करीब एक लाख रुपए के संपत्ति की चोरी कर लिया है। लगातार हो रही चोरी से परिवार में डर का माहौल है। मोहल्ले के लोग भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने मधुबनी थाना में आवेदन देने की बात कही है और पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने व चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
https://ift.tt/SH26OQm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply