बेगूसराय में जल्द ही फॉरेन लैंग्वेज की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर आज एसबीएसएस कॉलेज में समिति के संयोजक-सह-प्रधानाचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें द डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज के विस्तार केन्द्र एवं दिनकर चेयर ऑफ रिसर्च सेंटर एंड द इन्कयूबेशन सेंटर पर चर्चा हुई। बैठक में समिति के बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार, सीनेट सदस्य डॉ. सुरेश प्रसाद राय एवं जीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. भूपेन्द्र नारायण शामिल हुए। जबकि विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी, सीनेट सदस्य विजय कुमार एवं नोडल अधिकारी अमृत कुमार झा ऑनलाइन शामिल हुए। जीडी कॉलेज के परित्यक्त ओल्ड होस्टल की साफ-सफाई बैठक में डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज के विस्तार केन्द्र के लिए पावर हाउस रोड में स्थित जीडी कॉलेज के परित्यक्त ओल्ड होस्टल का चयन किया गया। इसके साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जितने स्थान पर पहले छात्रावास बना था, उस जगह को छोड़कर डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज का विभाग एवं छात्रावास बनाया जाए। इसके साथ ही दिनकर चेयर ऑफ रिसर्च सेंटर एंड इन्कयूबेशन सेन्टर के लिए भी पावर हाउस रोड में ही स्थित जीडी कॉलेज के परित्यक्त ओल्ड होस्टल का चयन किया गया है। इसके साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज के विस्तार केन्द्र एवं पहले से बने छात्रावास से अलग दिनकर चेयर ऑफ रिसर्च सेंटर एवं इन्कयूबेशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया। तत्काल शुरू करने के लिए चयनित स्थल जीडी कॉलेज के परित्यक्त ओल्ड होस्टल की साफ-सफाई कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए पेड़ को हटाने के लिए वन विभाग एवं अन्यकार्य के लिए संबंधित विभाग से अनुमति ली जाएगी। इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य को अधिकृत किया गया है। डिपार्टेमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज एवं दिनकर चेयर ऑफ रिसर्च सेंटर एंड द इन्क्युवेसन सेंटर के भवन निर्माण के लिए समिति एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। तत्काल यहां होने वाले खर्च का भुगतान एसबीएसएस के प्राचार्य करेंगे। भुगतान जीडी कालेज के प्राचार्य करेगें। बैठक में नगर विधायक कुंदन कुमार ने सभी मुद्दों पर विस्तारित से चर्चा की। समिति के संयोजक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन बेगूसराय के लिए उपलब्धि भरा एवं ऐतिहासिक है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर महतों, रुपेश कुमार, कॉलेज के धीरज कुमार, समीर कुमार, सलित कुमार, भानू चौधरी, तकनिकी सहायक महाशंकर वर्मा एवं अमित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
https://ift.tt/wfXTZoC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply