देवरिया में समाजवादी आंदोलन के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधान परिषद सदस्य और समाजवादी पार्टी के संस्थापक जिला अध्यक्ष स्व. राम नगीना यादव की नौवीं पुण्यतिथि सोमवार को मनाई गई। उसरा बाजार स्थित Y.Y.B. इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. राम नगीना यादव समाजवादी विचारधारा के सच्चे, समर्पित और संघर्षशील नेता थे। उन्होंने जीवनभर किसानों, मजदूरों और शोषित-वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष किया। संगठन को मजबूत करने और समाजवादी आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने में उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अमृतकाल के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है और कोडिन सिरप के नाम पर ज़हर बेचा जा रहा है, जिस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आने पर जनता को राहत देगी। श्री पाल ने घोषणा की कि वर्ष 2027 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश की प्रत्येक महिला को सालाना 40,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में स्व. राम नगीना यादव के सुपुत्र एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विजय प्रताप यादव ने विधानसभा देवरिया और रुद्रपुर की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता द्वारा जलाई गई समाजवादी विचारधारा की अलख को वे पूरी मजबूती से आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्यास यादव ने की, जबकि संचालन सच्चिदा यादव ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/NAD7IbG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply