समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से उनकी पत्नी तंजीन फातिमा ने रामपुर की जिला कारागार में मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने आज़म खान की सेहत और जेल की परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा- जैसी तबियत थी, वैसी ही है। जेल में किसी की क्या हालत होती है, यह समझने की जरूरत है, बताने की नहीं। तंजीन फातिमा ने सीधे तौर पर प्रशासन पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया, लेकिन इशारों में जेल की परिस्थितियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लंबे समय से कारागार में बंद किसी भी व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है, जिसे बाहर से पूरी तरह समझ पाना कठिन होता है। उल्लेखनीय है कि आजम खान वर्तमान में अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामलों में सजा काट रहे हैं। इन मामलों में अदालत का फैसला आने के बाद से ही वे रामपुर की जिला कारागार में बंद हैं। आजम खान की कानूनी टीम लगातार आगे की रणनीति पर काम कर रही है और परिवार के सदस्य उनसे नियमित रूप से मुलाकात कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं और समर्थकों का कहना है कि आजम खान की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। हालांकि, प्रशासन का दावा है कि जेल में नियमों के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। तंजीन फातिमा की इस मुलाकात और उनके बयान के बाद आजम खान के स्वास्थ्य और उनकी कानूनी स्थिति को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा फिर से तेज हो गई है।
https://ift.tt/iHaf3AO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply