उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कन्नौज के कुतुलूपुर मोहल्ले में जन आरोग्य मंदिर और सामुदायिक केंद्र (धर्मशाला) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक केंद्र की मरम्मत और इंटरलॉकिंग ईंटें लगवाने के निर्देश दिए। जन आरोग्य मंदिर के निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग के 10 में से 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मंत्री ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री असीम अरुण ने पास स्थित धर्मशाला की खराब स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) श्यामेन्द्र मोहन अग्निहोत्री को सामुदायिक केंद्र का जल्द से जल्द जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए। स्थानीय निवासियों को धर्मशाला की बदहाली के कारण शादी-विवाह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। मंत्री ने आश्वासन दिया कि सामुदायिक केंद्र की मरम्मत और रंगरोगन कर इसे बेहतर बनाया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को कम लागत या निःशुल्क में शादी-बारात के लिए स्थान उपलब्ध हो सके। मामले को लेकर मंत्री असीम अरुण ने बताया कि कुतुलूपुर मोहल्ले में सामुदायिक केंद्र का स्थान बेहतर है। यहां पानी की टंकी का निर्माण भी हो रहा है। इसे बेहतर ढंग से बनवाकर शादी-बारातों के लिए तैयार किया जाएगा, ताकि लोगों को मोहल्ले में ही ये सुविधा मिल सके।
https://ift.tt/zDUWVXR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply