औरैया में सोमवार सुबह गांव के बाहर पीरा मिट्टी खोदते समय टीला ढहने से एक महिला मिट्टी में दब गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला अयाना थाना क्षेत्र के कोठी दासपुर गांव का है। कोठी दासपुर निवासी बहादुर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी मिथलेश कुमारी की शादी कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अलियापुर निवासी संजय कुमार से हुई थी। बीते करीब 20 वर्षों से मिथलेश अपने दो बेटों अश्वनी और शांतनु के साथ मायके में ही रह रही थी। नए वर्ष के स्वागत में घर की रंगाई-पुताई के लिए वह सोमवार सुबह करीब आठ बजे छोटे बेटे शांतनु और पड़ोसी चरण सिंह की बेटी वंदना के साथ गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर पीरा मिट्टी खोदने गई थी। बताया गया कि एक बोरी मिट्टी भरने के बाद मिथलेश ने बेटे शांतनु को मिट्टी घर पहुंचाने के लिए भेज दिया। इसके बाद करीब नौ बजे मिट्टी खोदते समय अचानक टीला ढह गया और वह मलबे में दब गई। मौके पर मौजूद वंदना के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर पहुंचे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। तहसील प्रशासन को भी सूचना दी गई, जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की और रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपते हुए संभव सहायता का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। दो माह में अनाथ हो गए दोनों बेटे
मिथलेश कुमारी की मौत के बाद उसके बेटे अश्वनी और शांतनु का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मिथलेश के पति संजय कुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे। कुछ माह पहले गंभीर बीमारी के चलते वह मायके आकर रहने लगे थे, जहां दो माह पूर्व उनकी मौत हो गई थी। अब मां की मौत के बाद दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं। पीरा मिट्टी खोदते समय बढ़ रहा हादसों का खतरा
बीहड़ क्षेत्र के गांवों में आज भी कई कच्चे मकान हैं, जिनकी रंगाई-पुताई में पीरा मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। अच्छी मिट्टी की तलाश में लोग टीले के नीचे गहराई तक खुदाई कर देते हैं, जिससे टीला धंसने का खतरा बना रहता है और ऐसे हादसे हो जाते हैं।
https://ift.tt/nkhYq3s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply