DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मादा गैंडे ने बाघ से अपने बच्चे को बचाया, VIDEO:दुधवा टाइगर रिजर्व में पीछे-पीछे दबे पैर आया, खतरा देख मां ने दौड़ाया

लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क में मादा गैंडे ने बाघ से अपने बच्चे को बचा लिया। बाघ दबे पांव पीछे-पीछे आया और मादा गैंडे के बच्चे तक पहुंच गया। झपट्टा मारने ही वाला था, तभी मादा गैंडे ने खतरे को भांप लिया। वह तुरंत पीछे मुड़ी और बाघ को दौड़ा लिया। इसके बाद बाघ जंगल की तरफ भाग गया। इसका वीडियो टाइगर रिजर्व में घूमने गए पर्यटक ने बना लिया। इसे IFS अफसर रमेश पांडेय ने X पर शेयर किया और इसे प्रकृति का एक अद्भुत पल बताया। हालांकि वीडियो कब का है, इसका अब तक पता नहीं चल सका है। 3 तस्वीरें देखिए… खतरा भांपकर मां ने किया पलटवार
वीडियो में दिख रहा है कि टाइगर रिजर्व में आगे-आगे मादा गैंडा चल रही है और पीछे उसका छोटा बच्चा। रोड पर पहुंचते ही मादा गैंडा रुकती है और चारों तरफ नजर दौड़ाती है। इसके बाद वह बच्चे के साथ सड़क पार करती है। इसी दौरान झाड़ियों से एक बाघ निकलता है और बच्चे के पीछे लग जाता है। वह उसका शिकार करने ही वाला होता है कि तभी मां गैंडा तेजी से पलटती है और बाघ की तरफ बढ़ती है। इसके बाद बाघ पीछे हट जाता है। फिर वह बच्चे को सुरक्षित लेकर उसी रास्ते से वापस लौट जाती है, जहां से वह आई थी। IFS अफसर ने लिखा- यह प्रकृति का अद्भुत पल
IFS अफसर रमेश पांडेय ने लिखा- बाघ गैंडे के छोटे बच्चे का शिकार करने की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम रहता है। सतर्क मां तुरंत रिएक्ट करती है और बच्चे को बचा लेती है। यह प्रकृति का एक अद्भुत पल है। वन्यजीव एक्सपर्ट कहते हैं- यह दृश्य प्रकृति में मां की सुरक्षा प्रवृत्ति और जंगल के वास्तविक संघर्ष को दर्शाता है। दुधवा टाइगर रिजर्व में इस तरह के दुर्लभ दृश्य बहुत कम देखने को मिलते हैं। दुधवा नेशनल पार्क में 51 गैंडे असम से लाया गया था नर गैंडा बांके गैंडा पुनर्वासन योजना शुरू होने पर असम से चार मादा और एक नर गैंडा बांके जिले में लाया गया था। बाद में अप्रैल 1985 में नेपाल से चार मादा गैंडे लाए गए और एक नर गैंडा राजू को कानपुर चिड़ियाघर से लाया गया। नेपाल और असम के गैंडों के मिलने से उनकी आबादी बढ़ने लगी, जो आज तक जारी है। उधर, गैंडा पुनर्वासन योजना के फेज-टू में भी नेपाल से आए नर गैंडा नेपोलियन को शामिल किया गया है। अब गैंडों को प्राकृतिक रूप से आजाद छोड़ने से उनकी आबादी में बढ़ोतरी और नस्ल सुधार की संभावनाएं और प्रबल हो गई हैं। ———————————————- ये खबर भी पढ़ेंः- कानपुर में युवक की हत्या कर न्यूड लाश फेंकी:ईंट से सिर कूंचा, 50 मीटर दूर बाइक और कपड़े पड़े थे कानपुर में सोमवार को सुबह-सुबह युवक की न्यूड लाश मिलने से हड़कंप मच गया। निराला नगर रेलवे ग्राउंड में लाश खून से लथपथ पड़ी थी। सिर ईंट से कूंचा गया था। बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था। शव से करीब 50 मीटर की दूरी पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम का लोगो लगी जैकेट समेत कपड़े पड़े थे। एक बाइक भी खड़ी थी। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/oarEBU8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *