चित्रकूट के करवी कोतवाली क्षेत्र में लोदवारा श्रमदान के पास एक सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। एक रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसके बाद घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना तब हुई जब रोडवेज बस जिला मुख्यालय से राजापुर की ओर जा रही थी, जबकि ई-रिक्शा पहाड़ी की तरफ से आ रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा से टकराने के बाद रोडवेज बस सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई। घायल ई-रिक्शा चालक की पहचान सत्येंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो जिला मुख्यालय के मुलायम नगर का निवासी है। उसकी मां शिवकुमारी भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई हैं। सत्येंद्र ने बताया कि वह अपनी मां को पहाड़ी ले गया था और घर लौटते समय यह दुर्घटना हुई। रोडवेज बस में करीब 20 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही ट्रैफिक प्रभारी शैलेंद्र कुमार और पहाड़ी थाना प्रभारी प्रवीण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने यातायात को सुचारु रूप से चालू कराया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ट्रैफिक प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
https://ift.tt/kszjbgS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply