उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में गोहत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के आदेश भी दिए हैं। थाना प्रभारी सत्य देव गौतम ने बताया कि थाना किशनपुर में गोहत्या से संबंधित पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 225/25 में वांछित अभियुक्त लुक्कू सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह निवासी सरौली थाना किशनपुर दो माह से फरार है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के अनुसार, लुक्कू सिंह एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में गोहत्या के कई मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर लगातार दबिश दी जा रही है। किशनपुर थाना क्षेत्र में गोवंश हत्या के मामलों में पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान भी चलाया है। हाल ही में, थरियांव थाना क्षेत्र में एक कुएं से गोवंश का सिर बरामद किया गया था, जिसे पुलिस ने बाद में जमीन में दफन करा दिया था।
https://ift.tt/vt6aKLN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply