जालौन के उरई शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा मोहल्ले में एक घर से नकदी और सोने के जेवरात चोरी हो गए। चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित गुलाम नवी पुत्र गुलाम मुहम्मद ने बताया कि वह अपने साले कासिम हुसैन पुत्र नजीर हुसैन के मकान की दूसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं। परिवार के सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सूने कमरे में घुसकर अलमारी में रखे लगभग 30 हजार रुपए नकद और सोने के जेवरात चुरा लिए। शादी समारोह से लौटने पर परिवार ने कमरे का सामान अस्त-व्यस्त पाया, जिससे चोरी का पता चला। पीड़ित परिवार ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला कुछ संदिग्ध लग रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि चोरी केवल ऊपर के कमरे से हुई है, जबकि मकान के निचले हिस्से में लोग मौजूद थे। इसके अतिरिक्त, जिस कमरे में चोरी हुई, वहां ताले टूटने के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। इन तथ्यों को देखते हुए पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। इस चोरी की वारदात से मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है और वे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
https://ift.tt/5QMdEIe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply