हिसार के बदमाश से टूटे पैर समेत ही निशानदेही कराई:हाथों के सहारे घिसटकर चलता रहा; यमुनानगर पुलिस बोली- बाइक से गिर गया था
हरियाणा के यमुनानगर में बदमाश को पुलिस टूटे पैर समेत निशानदेही के लिए लेकर आई। इस दौरान बदमाश के बाएं पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था। बदमाश ने कुछ दिन पहले इमिग्रेशन सेंटर के मालिक के घर पर फायरिंग की थी। उसने घिसटकर जाते हुए पुलिस को इमिग्रेशन सेंटर मालिक के घर फायरिंग करने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बदमाश को देखने के लिए आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। बदमाश हिसार का रहने वाला है। आरोपी ने 13 सितंबर को फायरिंग की थी। जिसके बाद सढौरा पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। पुलिस का कहना है कि वह गिरफ्तारी के वक्त बाइक से गिर गया था, इस वजह से उसका पैर टूट गया। वहीं पुलिस पूछताछ में बदमाश ने यह भी कहा कि गैंगस्टर वेंकट के कहने पर उसने फायरिंग की थी। गैंगस्टर ने उसे फायरिंग के बाद जर्मनी भेजने का लालच दिया था। पहले फायरिंग और आरोपी के गिरफ्तार होने का मामला जानिए… पिता बोले- बेटे से मांगी थी 30 लाख की रंगदारी
इमिग्रेशन सेंटर के मालिक नीरज के पिता जनकराज ने बताया कि उसके बेटे को पहले गैंगस्टर द्वारा फोन कर 30 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। उसके बेटे ने गैंगस्टर को कोई रिस्पॉन्स नहीं किया और न ही इस बारे पुलिस या परिजनों में किसी को बताया। इसके बाद उनके घर पर फायरिंग हो गई। वह चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अब जानिए कौन है गैंगस्टर वेंकट गर्ग…
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply