हाथरस में आज घने कोहरे के कारण अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क हादसे हुए, जिनमें कुल आठ लोग घायल हो गए। ये दुर्घटनाएं आगरा-अलीगढ़ हाईवे और सादाबाद-जलेसर मार्ग पर हुईं। पहला हादसा आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर जरैया मोड़ के पास हुआ, जहाँ एक रोडवेज बस और एक स्कूल बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। गनीमत रही कि दुर्घटना के समय स्कूल बस में कोई बच्चा सवार नहीं था। डीपीएस स्कूल की बस हाथरस से अलीगढ़ जा रही थी, तभी अलीगढ़ की ओर से आ रही अतरौली डिपो की रोडवेज बस से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में स्कूल बस के कंडक्टर रोदान सिंह (63) निवासी नगला सड़क, थाना हाथरस गेट, और चालक कुलविंदर सिंह निवासी नगला लच्छी, थाना चंदपा घायल हो गए। रोडवेज बस में सवार एक महिला संतोषी (65), पत्नी ऋषिपाल यादव, निवासी नगोला, खैर भी चोटिल हुईं। कुछ अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं। तीनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। टक्कर के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना के कारण आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। वृंदावन जा रहे थे ईको सवार दूसरा हादसा सादाबाद-जलेसर मार्ग पर नगला ब्राह्मण और मढ़ाका के बीच सुबह हुआ। घने कोहरे के कारण एक डंपर और एक ईको वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में ईको वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए। घायल हुए सभी लोग वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करने जा रहे थे। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सादाबाद में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
https://ift.tt/qcwHVaT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply