शेखपुरा में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच सोमवार की सुबह मानवता की मिसाल देखने को मिली। जाने-माने समाजसेवी और सरदार पटेल युवा मंच के संयोजक डॉ. राकेश रंजन ने शहर के विभिन्न इलाकों में ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद और महादलित परिवारों के बीच मुफ्त में कंबल का वितरण किया। ठंड के इस कठिन दौर में उनका यह प्रयास गरीबों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आया। शहर के कई इलाकों में किया गया कंबल वितरण डॉ. राकेश रंजन के नेतृत्व में यह कंबल वितरण कार्यक्रम शेखपुरा शहर के चाँदनी चौक, सदर अस्पताल परिसर, दल्लू चौक, गिरहिण्डा बस स्टैंड, दल्लू मोड़ और वीआईपी रोड सहित कई प्रमुख स्थानों पर चलाया गया। सुबह-सुबह शुरू हुए इस अभियान के दौरान लगभग 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराया गया, जिससे उन्हें ठंड से कुछ राहत मिल सकी। समाजसेवियों की टीम रही मौजूद इस सेवा कार्य में डॉ. राकेश रंजन के साथ अभिमन्यु कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, संदीप पटेल सहित अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर शहर में घूम-घूमकर जरूरतमंद लोगों की पहचान की और उन्हें कंबल सौंपे। इस दौरान कई बुजुर्ग, महिलाएं और मजदूर वर्ग के लोग भावुक नजर आए। समाजसेवा के लिए आगे आने की अपील कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी व नेत्र चिकित्सक डॉ. राकेश रंजन ने कहा कि बढ़ती ठंड में गरीब और असहाय लोगों की मदद करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने अपील की कि समाज के सक्षम लोग और अन्य समाजसेवी भी आगे आएं और जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण जैसे कार्य करें। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी मदद भी किसी के लिए बड़ी राहत बन सकती है। शहरवासियों ने की सराहना डॉ. राकेश रंजन के इस मानवीय कार्य की शहर के आम नागरिकों ने खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना है कि ऐसे समाजसेवी ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। ठंड के इस कठिन समय में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटना निस्संदेह सराहनीय कार्य है। 15 सालों से समाजसेवा में सक्रिय गौरतलब है कि डॉ. राकेश रंजन पिछले 15 वर्षों से लगातार समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय हैं। वे न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, बल्कि शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्थान के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं। उनका मानना है कि समाज के कमजोर वर्ग की मदद करना ही सच्ची सेवा है। पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान समाजसेवा के साथ-साथ डॉ. राकेश रंजन ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। अब तक उनके द्वारा जिले भर में घूम-घूमकर करीब 5 लाख से अधिक फलदार और छायादार पौधों का वितरण किया जा चुका है। इससे न सिर्फ हरियाली बढ़ी है, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी आई है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग डॉ. राकेश रंजन द्वारा गरीब वर्ग की छात्राओं के बीच सैकड़ों स्वेटर वितरित किए गए हैं, ताकि वे ठंड के मौसम में पढ़ाई से वंचित न हों। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों के बीच चश्मे का भी वितरण किया गया है। एक नेत्र चिकित्सक होने के नाते वे दृष्टि संबंधी समस्याओं से जूझ रहे गरीब लोगों की नियमित मदद करते आ रहे हैं। हर साल ठंड में कंबल वितरण की परंपरा डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि वे हर वर्ष ठंड के मौसम में गरीबों और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करते हैं। उनका कहना है कि समाज सेवा और जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है। इसी भावना के साथ वे हर साल इस तरह के नेक कार्य करते रहते हैं। मानवता के लिए प्रेरणास्रोत कुल मिलाकर, शेखपुरा में कड़ाके की ठंड के बीच डॉ. राकेश रंजन द्वारा किया गया कंबल वितरण कार्यक्रम समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर सामने आया है। उनका यह प्रयास न सिर्फ जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रहा है, बल्कि अन्य लोगों को भी समाजसेवा के लिए प्रेरित कर रहा है।
https://ift.tt/WLiu906
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply