उन्नाव में सोमवार दोपहर आसीवन थाना क्षेत्र के हैदराबाद-कुरसठ रोड पर एक युवक का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के बरादेव निवासी 32 वर्षीय सुधीर पुत्र राम लखन के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही आसीवन पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस के मुताबिक, मृतक के सिर में गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव के पास उसकी अपाचे मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए पुलिस इसे प्रथम दृष्टया सुनियोजित हत्या का मामला मान रही है। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के सिर पर बेहद करीब से गोली मारी गई थी, जिससे हत्या की पुष्टि होती है। आसीवन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज भेजा, जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि हत्या से पहले वह किन लोगों के संपर्क में था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या सड़क पर ही की गई या किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव यहां फेंका गया।
https://ift.tt/vFgu6iQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply