लखनऊ के नारायण सेवा संस्थान में मनाया वार्षिकोत्सव:सुंदरकांड और भजनों से गूंजा परिसर, कल होगा संस्थान की प्रथम स्मारिका का विमोचन

नारायण सेवा संस्थान, लखनऊ के बरेठी परिसर में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का वार्षिकोत्सव श्रद्धा भाव से मनाया गया। कार्यक्रम में आचार्य देवेश अवस्थी ने देशभक्ति और भगवद्भक्ति पर भजन और प्रवचन प्रस्तुत किए। आचार्य अवस्थी ने कहा कि वे दो वर्ष पहले मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में भी उपस्थित थे। उन्होंने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि यह न सिर्फ रोजगारपरक शिक्षा दे रहा है, बल्कि युवाओं को सनातन संस्कृति से भी जोड़ रहा है। भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु ने हिस्सा लिया परिसर में सुंदरकांड और भक्तिमय संगीत का वातावरण रहा। भव्य भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। 23 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबोले संस्थान की पहली स्मारिका का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष प्रभु नारायण, संरक्षक नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष रूप नारायण और प्रबंध न्यासी रजनीश कुमार मौजूद रहे। कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक दुबे, सदस्य मुकुल अवस्थी, कुमार संभव, आर.पी सिंह और अधिवक्ता शिवेश द्विवेदी भी उपस्थित थे। इनके अलावा नलनीकांत बबलू सिंह, बृजेश, गुड़िया और प्रचार सचिव प्रदीप मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर