उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर रविवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र स्थित ज्वाला खेड़ा निवासी 22 वर्षीय मंजेश पुत्र राम किशन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, मंजेश खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह रविवार को लखनऊ से एक नई बाइक खरीदकर अपने घर ज्वाला खेड़ा लौट रहा था। औरास थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मंजेश बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घायल मंजेश को सड़क पर पड़ा देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। औरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से मंजेश को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंजेश की मौत की खबर उसके गांव ज्वाला खेड़ा पहुंचते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का गहरा दुख है। मृतक के पिता राम किशन और अन्य परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं। मंजेश अपने दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। परिवार को उससे काफी उम्मीदें थीं। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।
https://ift.tt/HWG9TkP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply