वाराणसी में नशेबाज कार चालक ने राहगीरों को मारी टक्कर:रविंद्रपुरी में बेकाबू कार ने मचाई अफरातफरी, तोड़फोड़-पथराव के बाद सवार दबोचे
वाराणसी के रवींद्रपुरी इलाके में सोमवार की शाम कार ने सड़क पर राहगीरों को रफ्तार की चपेट में ले लिया। कार ने सड़क पर पांच लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया तो कई लोग चोटिल हो गए। गाड़ी में चालक समेत सवार चार युवक नशे में धुत थे और लोगों को टक्कर मारते हुए रविंद्रपुरी पुलिया के पास दुकान से टकरा गई। दुकान पर उसे समय कोई मौजूद नहीं था लेकिन दुकानदार बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद गुस्साई हुई भीड़ ने गाड़ी से निकाल कर दो युवकों की जमकर धुनाई की और गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। गुस्साई हुई भीड़ गाड़ी को आग लगाने जा रही थी लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। लंका थाना क्षेत्र के रविंद्रपुरी स्थित ओरियाना हॉस्पिटल के पास सोमवार की शाम हादसा हो गया। नशे में धुत एक फोर व्हीलर चालक ने अचानक सड़क किनारे चल रहे कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे से आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने मौके पर वाहन को घेर लिया और कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी युवक अस्सी से होते हुए लंका होते हुए रविंद्रपुरी में पहुंचे थे। कार तेज रफ्तार से आ रही थी और चालक शराब के नशे में नियंत्रण खो बैठा। जानकारी के मुताबिक, कार में छह लोग सवार थे, जो जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए निकले थे। पुलिस ने बताया कि बिहार के पिरो निवासी अविनाश राय (20 वर्ष) की कार थी, जिसे सामनेघाट निवासी प्रिंस वर्मा (18 वर्ष) चला रहा था। प्रिंस यह भाजपा नेता का बेटा है और अपने दोस्त अंशु सिंह और कृष यादव को लेकर निकला था। इससे पहले अस्सी घाट पर स्थित एक होटल में 20 से 25 की संख्या में युवकों ने शराब की पार्टी किया। पार्टी खत्म होने के बाद नशे में धूत कार चालक नगवा से ट्रामा सेंटर जाते समय ट्रामा सेंटर के समीप एक महिला को धक्का मार दिया। इसके बाद गाड़ी वापस घूम कर लंका होकर रवींद्रपुरी की तरफ भागने लगे। गाड़ी की स्पीड अधिक होने के कारण रास्ते में भागते समय नशे में होने के कारण आधा दर्जन राहगीरों को भी धक्का मार दिया। इसके बाद भीड़ उनके पीछा करने लगी। रवींद्र पुरी पुल से नीचे उतरते समय गाड़ी और नियंत्रित होकर एक मोटर गैराज के सामने जाकर टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़कर थाने ले जाया और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि कार चालकों को हिरासत में लिया गया है। घायलों का पता किया जा रहा है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply