बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब अचानक सामने आए एक बंदर से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। जानकारी के अनुसार, रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र निवासी सतीश कुमार अपने मित्र लवकुश मिश्रा के साथ नामेपुर सिरौली स्थित ससुराल से लौट रहे थे। रामनगर थाना क्षेत्र के बड़नपुर लैन मार्ग पर भागू शाह पुलिया के पास अचानक एक बंदर सड़क पर आ गया। बंदर से टकराने से बचने के लिए सतीश कुमार ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर घिसटते हुए किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। हादसे में बाइक चला रहे सतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पीछे बैठे लवकुश मिश्रा को हल्की चोटें आईं। सूचना मिलने पर पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने सतीश कुमार को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महादेवा चौकी इंचार्ज अभिनंदन पांडे ने बताया कि युवक की हालत अत्यंत नाजुक थी, इसलिए उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया था। हालांकि, डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/M65zXEV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply