मैनपुरी में खाद की भारी किल्लत के कारण किसान परेशान हैं। बुवाई का समय होने के बावजूद खाद न मिलने से खेतों का काम रुका हुआ है। इसी बीच, थाना किशनी क्षेत्र के ऊंचा इस्लामाबाद स्थित बीपैक्स केंद्र से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में खाद की बोरियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड कर केंद्र से बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है, जिससे खाद की कथित कालाबाजारी के आरोप और तेज हो गए हैं। खाद संकट से नाराज किसानों ने बीपैक्स परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसान जयदीप सिंह ने आरोप लगाया कि किसानों के लिए निर्धारित खाद को नियमों का उल्लंघन कर बाहर भेजा जा रहा है। किसानों का कहना है कि वे सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि स्टॉक खत्म हो गया है। किसानों ने समिति सचिव अखिलेश चतुर्वेदी पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, खाद किसानों को देने के बजाय स्थानीय दुकानदारों और प्रभावशाली लोगों को दी जा रही है। आरोप है कि यही खाद बाद में ऊंचे दामों पर बेची जाती है। किसानों ने बताया कि जब वे खाद लेने केंद्र पर पहुंचते हैं तो स्टॉक खत्म होने की बात कही जाती है, जबकि उसी समय ट्रैक्टरों में खाद भरकर बाहर निकाली जाती है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत के बिना इस तरह खुलेआम खाद की निकासी संभव नहीं है। वायरल वीडियो ने इस पूरे मामले को और अधिक गंभीर बना दिया है, जिससे आरोपों को बल मिला है। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।
https://ift.tt/QdibYlF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply