कौशांबी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आगामी नववर्ष 2026 के मद्देनजर जनपदवासियों से विशेष अपील की है। उन्होंने सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया। एसपी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी जाए। जनपदीय पुलिस की सोशल मीडिया सेल सभी प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी रख रही है। नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यातायात नियमों के पालन पर भी जोर दिया। एसपी ने चेतावनी दी कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मोटरसाइकिल पर दो से अधिक व्यक्तियों को सवारी न करने की भी सलाह दी गई है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त, माता-पिता और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। ऐसा करने पर वाहन चालक के साथ-साथ वाहन मालिक के विरुद्ध भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक ने किसी भी प्रकार की स्टंटबाजी से बचने की हिदायत दी। नववर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजकों को डीजे और लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नववर्ष के दौरान हुड़दंग कर लोक शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल निकटतम थाने या डायल 112 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।
https://ift.tt/IPTVCWm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply