शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव सींगरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार का पुतला भी फूंका। युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अश्विनी शर्मा सींगरा और जिला उपाध्यक्ष नासिर चौधरी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ लगातार अप्रिय घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने भारत सरकार से इन घटनाओं का संज्ञान लेने और ठोस कार्रवाई करने की मांग की। कांग्रेस नेता अश्विनी शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में आए दिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग उठाई जा रही है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार इस मामले पर मौन है। शर्मा ने भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की। कुलदीप सेंगर को जमानत मिलने पर नाराजगी युवा जिला उपाध्यक्ष नासिर चौधरी ने इस दौरान उन्नाव रेप केस में भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को जमानत पर रिहा किए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को बचाने का काम कर रही है, जिससे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा खोखला साबित हो रहा है। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अश्विनी शर्मा सींगरा, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नासिर चौधरी, जिला प्रवक्ता जुबैर चौधरी, जिला सचिव आजम मंसूरी, कमल चौधरी, वसीम मिर्जा, नूर मोहम्मद, कपिल कुमार, बीरसिंह कश्यप, चौधरी नदीम बिलाल चौधरी, आसिफ मंसूरी, चौधरी कादिर, विकास तोमर, अंकुर कोरी और अनिल कोहली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/Wua4yhQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply